January 15, 2026

स्किन टोन के अनुसार लिपिस्टिक का चुनाव कैसे करें | Choose your lipstick according to your skin tone

स्किन टोन के अनुसार लिपिस्टिक का चुनाव कैसे करें, ये जानना आप लोगों के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि अक्सर महिलाएं confused रहती है कि उनको कौनसी लिपिस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दें आज हम आपके लिए ऐसी ही कई तरह की लिपिस्टिक के बारे में बात करेंगे जो आपको एक परफेक्ट खूबसूरती देगी।

किसी पार्टी में जाना हो या फिर कहीं घूमने फिरने लिपस्टिक हमारी खूबसूरती को दोगुना कर देती है किसी भी आम चेहरे को खूबसूरत बनाने में लिपस्टिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है बस जरूरत है तो हमें सही चुनाव की आमतौर पर हम लिपस्टिक खरीदते वक्त यही ध्यान रखते हैं कि शेड  कौन सा है और ब्रांड कौन सा है और इसी वजह से हम अपनी स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का  सही चुनाव नहीं कर पाते हैं और हम ऐसे शेड ले  लेते हैं जो हमारी स्किन टोन से मैच नहीं करते और इसी वजह से हम कभी कभार हंसी का पात्र बन जाते है| 

तो आइए हम आपको बताते हैं कि अपने स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव कैसे करें और इसे खरीदते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 


अपने स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव कैसे करें- 

हम भारतीयों में स्किन टोन के कई प्रकार होते हैं कोई बहुत अधिक गोरा तो कोई काला या फिर कोई गेहुए  कलर का होता है तो उसी प्रकार लिपस्टिक के शेड अलग-अलग प्रकार के होते हैं  हम भारतीय में स्किन टोन से कई प्रकार होते हैं जैसे कोई बहुत अजीब हो रहा तो कोई काला या फिर कोई गेहुए कलर का होता है उसी प्रकार लिपस्टिक के शेड में अलग अलग प्रकार के होते हैं जिसका स्किन टोन फेयर है उसके लिए वैसे तो सारे शेड्स बेस्ट है लेकिन फिर भी कई शेड ऐसे होते हैं जैसे  लाइट पिंक, कोरल, पीच व न्यूड शेड जो कि फेयर स्किन टोनके लिए  बिल्कुल परफेक्ट है | यदि आपका स्किन टोन नॉर्मल है तो आपको पिंक, मोवै , बेरी शेड  आपके लिए सही चुनाव है | 

बजट के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव – 

कई बार हमें सही जानकारी नहीं होने के कारण हम गलत सौदा कर लेते हैं हाय विदेशी ब्रांड की लिपस्टिक व क्वालिटी के फेर में हाई क्वालिटी के फेर में कई बार हमें पड़ता है आना पड़ता हैवह क्वालिटी और ब्रांड हमें अपने देश की कंपनियों में भी मिल जाते हैं इससे अपने बजट के अनुसार ही ब्रांड व क्वालिटी का चयन करें ताकि आपको पछताना ना पड़े। 

एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें-

हम लिपस्टिक कितनी भी अच्छी क्वालिटी की ले लें। लेकिन कई बार हम एक्सपायरी डेट ना चेक करने की गलती कर बैठते हैं और उसका बुरा असर हमारे होठों पर पड़ता है। वैसे आमतौर पर शेल्फ लाइफ 3 साल की होती है इसलिए हमेशा लिपस्टिक खरीदते समय लिपस्टिक की शेल्फ लाइफ चेक करें। 

लिपस्टिक हमेशा स्किन पर ट्राई करें-

जब हम मार्केट में लिपस्टिक खरीदने जाते हैं तो उसे अपनी कलाई पर लगा कर चेक करना चाहिए इससे आपको सही शेड का चुनाव करने में मदद मिलेगी वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड है तो आप उसे स्क्रीन पर ट्राई कर के तो नहीं ले सकती अगर आप ऑफलाइन लिपिस्टिक खरीदने  जा रही हैं तो स्किन पर जरूर चेक करें। 

लिपस्टिक के प्रकार-

हमेशा हमें सीजन व ओकेजन के अनुसार ही लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए। बाजार में कई प्रकार की लिपस्टिक हमें देखने को मिल जाएगी जैसे क्रीमी, मैट, ग्लोसी, लिप टिंट, लिप बाम जैसे कई शेड्स मार्केट में मौजूद है। इसलिए अपने स्किन टोन के अनुसार ही लिपस्टिक का चुनाव करें। 

नकली प्रोडक्ट खरीदने से बचें-

ओरिजिनल ब्रांड के नाम से कई कम्पनियाँ नक़ली प्रोडक्ट बाजार में बेच रही हैं कई बार हमें सही जानकारी ना होने के कारण हम उन पर भरोसा कर बैठते हैं, इसके प्रयोग से हमारे होंठ खराब हो सकते हैं हमेशा हाइ ब्रांड प्रोडक्ट्स ब्रांड स्टोर से ही लें। 

हमेशा नए शेड्स ट्राई करें-

यूं तो बाजारों में लिपस्टिक के शेड्स की भरमार है, लेकिन हम अगर फैशन के साथ चलना चाहते हैं, तो हमें न्यू शेड्स ट्राई करने चाहिए जो हमें एक नया लुक दे सकते हैं। इसलिए हर बार पुराने शेड्स चुनने के बजाय क्यों ना कुछ नया ट्राई किया जाए।